इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप में अफगानिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। गुलबदीन नैब की कप्तानी में टीम ने अब तक अपने सभी पांचों मैच हारे हैं। अब टीम में बिखराव की स्थिति साफ नजर आ रही है। टीम के कोच फिल सिमंस और मुख्य चयनकर्ता दौलत अहमदजई के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। फिल सिमंस ने असगर अहमद को कप्तानी से हटाए जाने के पीछे चयनकर्ता अहमदजई की भूमिका बताई है।
इससे पहले अहमदजई ने विश्व कप में अफगानिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए कोचिंग स्टाफ को दोषी ठहराया था। यह खुलासा एक अफगानी वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट करके किया था।
अफगानिस्तान के कोच फिल सिमंस ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से यह बताएंगे कि पूर्व कप्तान असगर अफगान की बर्खास्तगी में मुख्य चयनकर्ता दौलत अहमदजई की क्या भूमिका थी।
यह भी पढ़ें:वर्ल्ड कप 2019: 5 तेज गेंदबाज जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं
फ़िल सिमंस ने ट्वीट किया, "मैं एक विश्व कप के बीच में हूं और अपनी टीम को उस स्तर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं जिसकी हम उम्मीद करते हैं। लेकिन विश्व कप के अंत में, मैं अफगानिस्तान के लोगों को बताऊंगा कि खेलने के लिए हमारी तैयारी में और पूर्व कप्तान असगर अफगान की बर्खास्तगी में दौलत अहमदजई की क्या भूमिका थी।"
विश्व कप से ठीक पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक चौंकाने वाला बदलाव किया था। टीम प्रबंधन ने नियमित कप्तान असगर अफगान को कप्तानी के पद से हटाया था। उनकी जगह गुलबदीन नैब को टीम का जिम्मा सौंपा गया था। टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी ने भी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर सवाल उठाए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं