हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इमाद वसीम (2 विकेट एवं 49*) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में दवलत जादरान की जगह हामिद हसन को शामिल किया। अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में 27 के स्कोर पर कप्तान नैब (15) और हशमतुल्लाह शाहिदी (0) लगातार गेंदों पर आउट हो गए। 12वें ओवर में रहमत शाह (35) भी आउट हो गए और अफगानिस्तान का स्कोर 57/3 हो गया था।
चौथे विकेट के लिए असगर अफ़ग़ान (35 गेंद 42) ने इकराम अली खील (24) के साथ 64 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन पाकिस्तान ने बढ़िया वापसी की और दोनों टिके हुए बल्लेबाजों को चार रन के अंदर पवेलियन वापस भेजा। 37वें ओवर में 167 के स्कोर पर मोहम्मद नबी भी सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। नजीबुल्लाह जादरान ने 42 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 45वें ओवर में टीम को 200 के पार पहुंचाने के बाद वह भी आउट हो गए।
राशिद खान भी सिर्फ 6 रन बना सके और 47वें ओवर में 210 के स्कोर पर आउट हुए। 49वें ओवर में हामिद हसन (1) भी आउट हुए। समीउल्लाह शिनवारी 19 और मुजीब उर रहमान 7 रन बनाकर नाबाद रहे एवं अफगानिस्तान ने 227 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने चार, इमाद वसीम एवं वहाब रियाज़ ने दो-दो और शादाब खान ने एक-एक विकेट लिया।
228 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और फ़खर ज़मान (0) दूसरे ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आज़म (45) ने दूसरे विकेट के लिए इमाम-उल-हक़ (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े, लेकिन 9 रनों के अंदर अफगानिस्तान ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके वापसी की। हारिस सोहैल (27) और मोहम्मद हफ़ीज़ (19) ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े, लेकिन 30वें ओवर में हफ़ीज़ आउट हो गए। उसके बाद 35वें ओवर में 142 के स्कोर पर हारिस सोहैल और 39वें ओवर में 156 के स्कोर पर कप्तान सरफ़राज अहमद (18) के आउट होने से पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका लगा।
इसके बाद इमाद वसीम ने शादाब खान (11) के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 47वें ओवर में शादाब खान आउट हुए, लेकिन इमाद वसीम ने 54 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली और वहाब रियाज़ (15*) के साथ मिलकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब-उर-रहमान और मोहम्मद नबी ने दो-दो एवं राशिद खान ने एक विकेट लिया।
पाकिस्तान का अगला मुकाबला 5 जुलाई को बांग्लादेश और अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 4 जुलाई को वेस्टइंडीज़ से होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान: 227/9 (असगर अफगान 42, नजीबुल्लाह जादरान 42, शाहीन शाह अफरीदी 4/47)
पाकिस्तान: 230/7 (इमाद वसीम 49*, बाबर आज़म 45, मोहम्मद नबी 2/23)
मैच हाईलाइट:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं