कार्डिफ में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। बारिश के कारण मैच को 41 ओवरों का किया गया और श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में सिर्फ 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान को जीत के लिए डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 187 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह सिर्फ 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गए और उलटफेर का मौका गँवा दिया। नुवान प्रदीप (4/31) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
श्रीलंका की जबरदस्त शुरुआत के बावजूद अफगानिस्तान ने बेहतरीन वापसी की और मोहम्मद नबी ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर पूर्व विश्व चैंपियन को बड़ा झटका दिया। 33 ओवर के बाद स्कोर जब 182/8 था, तभी बारिश के कारण काफी देर मैच को रोकना पड़ा। 36वें ओवर में श्रीलंकाई पारी समाप्त होने के बाद 41 ओवर में अफगानिस्तान को 187 रन का लक्ष्य दिया गया।
187 के लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान को हज़रातुल्लाह जज़ाई (30) ने तेज़ शुरुआत दी, लेकिन श्रीलंका ने बढ़िया वापसी करते हुए अफगानिस्तान को नियमित अंतराल पर बड़े झटके दिए। यहां से उन्हें मलिंगा और प्रदीप से संभलने का कोई मौका नहीं दिया औरपूरी अफगान टीम 152 रन बनाकर आउट हो गई। मैच के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(श्रीलंका ने शानदार वापसी की, मलिंगा क्लासिक थे, यॉर्कर और कुछ अच्छे कैच श्रीलंका को मैच जिताने में कामयाब रहे)
(श्रीलंका ने क्या वापसी की, यह अफगानिस्तान का मैच था और उन्होंने इसे हाथ से जाने दिया, प्रदीप उत्कृष्ट थे और मलिंगा के यॉर्कर बेहतरीन थे)
(कुसल परेरा एक बेहतर टीम के हकदार हैं)
(श्रीलंका के लिए जरूरी जीत थी, प्रोमिसिंग प्रदीप और लीजेंड मलिंगा ने अपनी सटीक गेंदबाजी से डिफेंड किया)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं