वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मैच में अफगानिस्तान को 23 रनों से हराया और जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत किया। अफगानिस्तान के लिए विश्व कप काफी निराशाजनक रहा और उन्हें सभी नौ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज़ ने 311/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:
# वेस्टइंडीज के लिए जीत के मामले में सबसे खराब वर्ल्ड कप। 2 बार की विश्व चैंपियन टीम अपने नौ में से सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल कर सकी। इससे पहले उन्होंने एक वर्ल्ड कप में कम से कम से तीन जीत जरूर हासिल की थी।
# वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की लगातार 12वीं हार। इस मामले में रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे (18 हार) के नाम दर्ज़ है। साथ ही अफगानिस्तान ने एक वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 हार का विश्व रिकॉर्ड बराबर किया। उनसे पहले 1981-82 वर्ल्ड सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और 1984-85 वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
# अफगानिस्तान (288) ने दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना सर्वाधिक वनडे स्कोर बनाया। साथ ही वर्ल्ड कप में भी यह उनका सर्वाधिक स्कोर है।
# अफगानिस्तान के इकराम अली खील (86 रन, 18 साल 278 दिन) ने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (81, 18 साल 323 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# क्रिस गेल का 298वां वनडे और उनके नाम फ़िलहाल 10393 रन दर्ज़ हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे और सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड ब्रायन लारा (299 मैच, 10405 रन) के नाम दर्ज़ है और भारत के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज में गेल उनका यह रिकॉर्ड शायद तोड़ देंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं