आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 42वें मुकाबले में आज अफगानिस्तान का सामना वेस्टइंडीज से होगा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में आज का मुकाबला सम्मान की लड़ाई होगी। वेस्टइंडीज चाहेगी कि एक जीत के साथ दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को वर्ल्ड कप से शानदार विदाई दी जाए। वहीं अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।
आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 4 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मैच कहां खेला जायेगा?
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जायेगा।
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है। पिछले 2 मैच भी इस मैदान पर बिना किसी रुकावट के खेले गए थे।
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा सही रहेगा। मौसम की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी ज्यादा कठिन हो जाएगी। शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
अफगानिस्तान: गुलबदिन नईब, इकरम अली खिल, हशमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरण, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जजई, शमीउल्लाह शिनवारी और दवलत जदरण।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, फेबियन एलन, कार्लोस ब्रैथवेट, जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल, केमार रोच और एश्ले नर्स।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।