हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 42वें मैच में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 23 रनों से हराकर जीत के साथ विदाई की। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 311 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 288 रन ही बना सकी।वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले जीते तो वहीं अफगानिस्तान को सभी 9 मुकाबले में हार झेलने को मिली। भले ही अफगानिस्तान ने सभी मैच गंवाए, लेकिन उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है उससे लगता है कि वे अगले वर्ल्ड कप में जरूर कुछ अंक अपने नाम करके जाएंगे।वेस्टइंडीज की जीत के साथ और अफगानिस्तान की हार के साथ वर्ल्ड कप से विदाई बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए जानते हैं इस मैच के बाद किसने क्या कहा:West Indies have played some of the most brilliant cricket in this World Cup, but have also a whole lot of rubbish!— Cricketwallah (@cricketwallah) July 4, 2019(वेस्टइंडीज ने इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन साथ ही उन्होंने सबसे रद्दी क्रिकेट भी खेला)afghanistan keep a clean sheet #CWC19— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) July 4, 2019Afghanistan have been one of the disappointments of the World Cup, but they haven't quite helped themselves. Why was Ikram Alikhil batting at No. 8 and 9 till now?— Sambit Bal (@sambitbal) July 4, 2019(इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन सबसे ज़्यादा निराशाजनक रहा और इसके जिम्मेदार वे खुद हैं। इकरम अली खिल अब तक 8 या 9 नंबर पर क्यों खेल रहे थे?)Honestly lost count of how many times I have watched this. pic.twitter.com/PhPOqPfjtI— Peter Miller (@TheCricketGeek) July 4, 2019Afghanistan's Ikram Alikhil @ 18 years 278 days - third youngest to register a #CWC fifty.Only Bangladeshis Tamim Iqbal 17y-362d and Mohd Ashraful 18y-170 were younger!#CWC19 #CWC2019#AfgvWI #WIvAfg— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 4, 2019Dear Afghanistan cricket, Rehmat Shah & Ikram Alikhil are your long term top order batsmen. Organised technique, calm temperament,good runners between the wickets, stick with them, give them a long rope they will serve you well. #Afghanistancricketteam #CWCUP2019— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 4, 2019(प्रिय अफगानिस्तान क्रिकेट, रहमत साह और इकरम अली खिल आपके भविष्य के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। बढ़िया टेक्नीक, शांत स्वभाव, विकेट के बीच में अच्छी रनिंग, उनके साथ जुड़े रहिए और उन्हें लंबा समय दीजिए वे आपकी लंबे समय तक सेवा करेंगे।)Always loved watching Rahmat Shah. Touch of class about him. But how good has young Ikram Ali Khil been! Got a chance to bat at no 3 and said thank you I'll take it!— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 4, 2019(रहमत शाह को बल्लेबाजी करते देखने का मैंने हमेशा आनंद उठाया है। वह काफी क्लास वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन युवा इकरम अली खिल ने खुद को कितना बेहतर साबित किया ! नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला और खिल ने धन्यवाद कहते हुए मौका लपक लिया।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।