इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जा रहे विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम ने अब तक लचर प्रदर्शन किया है। गुलबदीन नैब की कप्तानी में टीम ने अपने सभी सातों मैच हारे हैं। अब टीम को एक और झटका लगा है। तेज गेंदबाज आफताब आलम बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह सैयद अहमद शिरज़ाद को टीम में मौका मिला है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आइसीसी से चोटिल आफताब आलम के बदलाव की अनुमति मांगी थी। आईसीसी ने इस मांग को स्वीकार किया है और सैयद शिरजाद को उनकी जगह टीम में खेलने की अनुमति दे दी है।
आईसीसी के बयान के अनुसार, "इंग्लैंड से आलम को वापस भेजने का निर्णय आईसीसी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की आचार संहिता और नियमों को ध्यान में रखते हुए असमान्य परिस्थितियों में लिया गया है।"
दायें हाथ के तेज गेंदबाज आफताब आलम ने इस विश्व कप में 3 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट लिए हैं। उनकी जगह टीम में शामिल हुए बायें हाथ के तेज गेंदबाज शिरजाद ने सिर्फ एक मैच खेला है।
विश्व कप 2019 के बीच में अफगानिस्तान की टीम में ये दूसरा बदलाव है। इससे पहले सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद की जगह इकराम अली खिल को मौका मिला था। शहजाद के बदलाव के पीछे भी चोट का हवाला दिया गया था, जिसे सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद शहजाद ने चोट को दरकिनार कर दिया था।
यह भी पढ़ें:मोहम्मद शहजाद ने लगाया पक्षपात का आरोप, खुद को बताया फिट
सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी अफगान टीम अंक तालिका में दसवें और अंतिम पायदान पर है। अफगानिस्तान के अब सिर्फ पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच बचे हैं। टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं। विश्व कप में जीत से महरूम रही अफगानिस्तान की टीम अपने बचे हुए मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।