इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कम समय में ही क्रिकेट प्रेमियों पर अपना प्रभाव छोड़ दिया है। उनकी तेज गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान है। हालांकि, इन सबके बावजूद 30 मई से होने वाले विश्वकप के लिए चुनी गई इंग्लिश टीम के प्रारंभिक संभावित 15 खिलाड़ियों में उन्हें स्थान नहीं दिया गया। इसको लेकर अब इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ बोले हैं। उन्होंने कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की विश्वकप टीम में शामिल किया जाए।
फ्लिंटॉफ ने कहा कि जोफ्रा आर्चर को किसी भी कीमत पर इंग्लैंड टीम में होना चाहिए। मेरा बस चले तो मैं किसी भी खिलाड़ी को बाहर करके उन्हें स्थान दूंगा क्योंकि वह बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह अविश्वसनीय हैं। मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देख रहा था तो हैरान रह गया। मुझे लगा कि वह आसानी से इतनी तेज गेंदबाजी कैसे कर सकते हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने दो मुकाबलों में तीन विकेट लिए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी की रफ्तार 90 किमी. प्रति घंटा थी। इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने केविन पीटरसन और ग्राहम थ्रोप की तरह ही आर्चर की भी स्थिति बताई। उन्होंने कहा कि उस वक्त चयनकर्ता इस पक्ष में नहीं थे कि ग्राहम थ्रोप की जगह पीटरसन को टीम में शामिल किया जाए। थ्रोप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। वहीं, पीटरसन ने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया का सामना कैसे किया जा सकता है।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति में इंग्लिश टीम फिर आ गई है। मुझे भरोसा है कि जोफ्रा आर्चर अपने प्रदर्शन से सबको हैरत में डाल देंगे। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। आर्चर के शामिल होने से टीम की एकता पर असर पड़ेगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं कई टीमों के लिए खेल चुका हूं। टीम भावना जीत के साथ पैदा होती है। टीम भावना भी वहीं पाई जाती है, जहां सफलता मिलती है। किसी खिलाड़ी के बदले दूसरे को टीम में शामिल करना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हमें इस पर फिर से विचार करना चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।