गुरूवार को विश्व कप 2019 के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और अभी तक उसे केवल भारत के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बांग्लादेश ने भी लय पकड़ ली है। पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने 300 से ज्यादा के रनों का पीछा किया वो उनकी काबिलियत को दर्शाता है। ऐसे में कह सकते हैं कि ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 20 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच कहाँ खेला जायेगा?
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच यह मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैच के दौरान ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन मैच शुरू होने के एक दो घंटे के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
नॉटिंघम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। हालांकि मौसम की वजह से तेज गेंदबाज भी काफी मददगार साबित हो सकते हैं। शुरूआत में संभलकर बल्लेबाजी करना ज्यादा सही रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसाद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मोर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।