World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के जबरदस्त खेल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

मुशफिकुर रहीम
मुशफिकुर रहीम

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 381-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश कोकी टीम 333-8 का स्कोर ही बना पाई। डेविड वॉर्नर की बेहतरीन शतकीय (166) पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर की पारी आकर्षण का केंद्र रही लेकिन बंगलादेशी टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रयास किया। तमीम इक़बाल, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह सभी ने उम्दा बल्लेबाजी की। लक्ष्य थोड़ा ज्यादा बड़ा होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को विजय मिली लेकिन बांग्लादेश ने मनोरंजन किया और दिल भी जीते, इसी बात को लेकर ट्विटर पर हर कोई बांग्लादेश की तारीफ करते हुए नहीं थका। क्रिकेट प्रेमियों ने इस टीम के लिए लाजवाब रेस्पेक्ट भी दर्शाई, आइये आपको भी उन प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराते हैं।

(बांग्लादेश की तरफ से मुकाबला करने की शानदार भावना, उन्होंने अंतिम ओवरों में रन दिए अन्यथा काफी हद तक ये मैच उनका था, ये लोग कैसे बड़े रनों का पीछा करते हैं यह एक सीख है)

(बांग्लादेश अभी अपने इतिहास की श्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहा है, गेंदबाजी बेहतर होती तो वे निश्चित रूप से वे टॉप 4 के लिए क्वालिफाई करते)

(ये मैच देखने के बाद अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हराता है तो ये निराशाजनक होगा)

(बांग्लादेश को गर्व होना चाहिए कि वे यहाँ तक पहुंचे)

(यह आधिकारिक हो गया कि बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करने में बेस्ट है)

(रिजल्ट जो भी हो, बांग्लादेश का मुकाबला किसी चीज का हकदार न हो लेकिन रेस्पेक्ट जरुर है)

(बांग्लादेश की मुकाबला करने वाली भावना असाधारण थी)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links