World Cup 2019, AUS vs PAK: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा। टॉन्टन में होने वाला यह मैच पाकिस्तान के लिहाज से अहम है क्योंकि वे अंक तालिका में आठवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मैचों में 2 बार जीत दर्ज कर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान को 3 मैचों में 1 बार पराजय का सामना करना पड़ा है तथा एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच पर टिकी हुई है, वहीँ पाकिस्तानी टीम बाबर आजम, फखर जमान और इमाम उल हक़ पर टिकी है। गेंदबाजी में कंगारुओं के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन कुल्टर-नाइल हैं। पाक गेंदबाजी हसल अली, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जायेगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच 12 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच कहाँ खेला जायेगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश हो सकती है, मौसम में नमी और ठंड भी है। तापमान 14-16 डिग्री रहने की आशंका है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

टॉन्टन में पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा/शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: इमाम उल हक़, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links