वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली
ट्रेंट बोल्ट ने वर्ल्ड कप में हैट्रिक ली

ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 37वें मैच में न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराया और आठ मैचों में सातवीं जीत दर्ज़ की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 243/9 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रनों पर ढेर हो गई। ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड की तरफ से वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक ली, हालाँकि उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी।

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# ट्रेंट बोल्ट: वर्ल्ड कप में 11वीं हैट्रिक और बोल्ट ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा वर्ल्ड कप में दो हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

# वनडे क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट की यह दूसरी हैट्रिक है, इससे पहले उन्होंने नवंबर, 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

# आरोन फिंच ने वर्ल्ड कप 2019 में 500 रन पूरे किये और एक विश्व कप में 500 रन बनाने वाले सिर्फ नौवें बल्लेबाज। सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड दो बार बनाया है।

# केन विलियमसन के वनडे में 6000 रन पूरे और ऐसा करने वाले वह न्यूजीलैंड के सिर्फ छठे बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड स्टीफन फ्लेमिंग, नाथन एस्टल, रॉस टेलर, मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैकलम ने बनाया था।

# मिचेल स्टार्क: वर्ल्ड कप 2019 में 24 विकेट और एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में उनसे आगे अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही ग्लेन मैक्ग्रा हैं। मैक्ग्रा ने 2007 वर्ल्ड कप में 26 विकेट लिए थे। स्टार्क ने आज दूसरे स्थान पर मौजूद चमिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन एवं शेन बांड का रिकॉर्ड तोड़ा। इन सभी के नाम एक वर्ल्ड कप में 23-23 विकेट दर्ज़ हैं।

# रॉस टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे किये और ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें बल्लेबाज बने।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links