वर्ल्ड कप 2019, 17वां मैच: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराया, डेविड वॉर्नर का शानदार शतक - हाइलाइट्स और रिपोर्ट

107 रनों की शानदार पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर
107 रनों की शानदार पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर

टांटन में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज़ की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 266 रन ही बना सकी। डेविड वॉर्नर को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और शादाब खान की जगह शाहीन अफरीदी को टीम में शामिल किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडम ज़म्पा की जगह केन रिचर्डसन को टीम में जगह दी।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही और डेविड वॉर्नर ने आरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 146 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। आरोन फिंच ने 84 गेंदों में 82 रनों का योगदान दिया और 23वें ओवर में उनके आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। स्टीव स्मिथ (10) और ग्लेन मैक्सवेल (20) ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके और 29वें ओवर में 189 के स्कोर और 34वें ओवर में 223 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा एवं तीसरा झटका लगा।

हालाँकि डेविड वॉर्नर ने एक छोर पर शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 102 गेंदों में अपना 15वां वनडे शतक पूरा किया। वॉर्नर ने 111 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली और 38वें ओवर में 242 के स्कोर पर उनके आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। वॉर्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी जितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही थी, उस रफ़्तार में काफी कमी आ गई। उस्मान ख्वाजा ने 18 रनों का योगदान दिया, लेकिन 43वें ओवर में 277 के स्कोर पर वह आउट हो गए। इसके बाद 45वें ओवर में शॉन मार्श (23) भी 288 के स्कोर पर आउट हुए।

47वें ओवर में 299 के स्कोर पर नाथन कुल्टर-नाइल (2) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। उसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 300 का आंकड़ा भी पार किया। 48वें ओवर में 302 के स्कोर पर पैट कमिंस (2) भी आउट हो गए। एलेक्स कैरी ने 20 रनों का योगदान दिया, लेकिन 49वें ओवर में 304 के स्कोर पर उनके भी आउट हो जाने से ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका लगा। उसी ओवर में मिचेल स्टार्क भी तीन रन बनाकर आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया की टीम 307 रनों पर ऑल आउट हो गई। आखिरी 9 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 51 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने दो और वहाब रियाज़, हसन अली एवं मोहम्मद हफ़ीज़ ने एक-एक विकेट लिया।

308 के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फखर ज़मान खाता खोले बिना तीसरे ही ओवर में 2 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद इमाम-उल-हक़ ने बाबर आज़म (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े, लेकिन 11वें ओवर में बाबर के आउट होने से पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। इमाम-उल-हक़ (53) ने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद हफ़ीज़ (46) के साथ 80 रनों की साझेदारी निभाई और 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 136/2 था।

हालाँकि यहाँ से ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और अगले 24 रनों के अंदर पाकिस्तान ने अपने चार विकेट गंवा दिए। इमाम-उल-हक़ और मोहम्मद हफ़ीज़ के अलावा शोएब मलिक (0) और आसिफ अली (5) भी पवेलियन लौट चुके थे और पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर के बाद 160/6 हो गया था एवं आखिरी 20 ओवरों के जीत के लिए 148 रनों की जरूरत थी।

हसन अली ने 15 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 34वें ओवर में 200 तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में उनके आउट होने से पाकिस्तान को सातवां झटका लगा और साथ ही जीत की उम्मीदों को भी झटका लगा, लेकिन वहाब रियाज़ ने 39 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेलकर एक बार फिर पाकिस्तान को जीत की राह पर डाला। उन्होंने कप्तान सरफ़राज़ अहमद के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 45वें ओवर में वहाब रियाज़ के आउट होने से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा और उसी ओवर में मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद आमिर (0) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की जीत निश्चित कर दी। 46वें ओवर में 266 के स्कोर पर सरफ़राज़ अहमद (40) रन आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर कब्ज़ा कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने तीन, मिचेल स्टार्क एवं केन रिचर्डसन ने दो-दो और नाथन कुल्टर-नाइल एवं आरोन फिंच ने एक-एक विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 15 जून को श्रीलंका और पाकिस्तान का अगला मुकाबला 16 जून को चिर-प्रतिद्वंदी भारत से होगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

ऑस्ट्रेलिया: 307 (डेविड वॉर्नर 107, आरोन फिंच 82, मोहम्मद आमिर 5/30)

पाकिस्तान: 266 (इमाम-उल-हक़ 53, पैट कमिंस 3/33)

मैच हाईलाइट:

youtube-cover

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़