ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 20वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 87 रनों से हराया और पांच मैचों में चौथी जीत हासिल कर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उसी वजह से टीम ने 50 ओवर में 334/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आरोन फिंच को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में सुरंगा लकमल की जगह मिलिंदा सिरिवर्दने को मौका दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी एक बदलाव हुआ और नाथन कुल्टर-नाइल की जगह जेसन बेहरनडॉर्फ़ को शामिल किया गया।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर (26) के साथ 80 रनों की साझेदारी निभाई। हालाँकि श्रीलंका ने 17वें ओवर में वॉर्नर और 23वें ओवर में 100 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा (10) को आउट करके वापसी की कोशिश की, लेकिन फिंच ने इसके बाद स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया।
फिंच ने 97 गेंदों में 14वां वनडे शतक पूरा किया और तीसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ उन्होंने 173 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। फिंच ने 132 गेंदों में 15 चौके एवं 5 छक्कों की मदद से 153 रन बनाये और 43वें ओवर में आउट हुए। स्टीव स्मिथ का बढ़िया फॉर्म यहाँ भी जारी रहा और 44वें ओवर में 278 के स्कोर पर आउट होने से पहले उन्होंने 59 गेंदों में 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में 46 रनों की तेज़ पारी खेली और नाबाद रहे, लेकिन शॉन मार्श (3) और एलेक्स कैरी (4) फ्लॉप रहे। पैट कमिंस भी खाता खोले बिना ही रन आउट हुए। 45वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 300 का आंकड़ा पार किया था, लेकिन आखिरी के 5 ओवर में वह सिर्फ 32 रन ही बना सके और इसी वजह से 350 रन दूर रह गए। मिचेल स्टार्क 5 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से इसुरु उदाना और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो और लसिथ मलिंगा ने एक विकेट लिया।
334 के बड़े लक्ष्य के जवाब श्रीलंका की शुरुआत बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए दिमुथ करुणारत्ने (97) ने कुसल परेरा (52) के साथ पहले विकेट के लिए 115 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। करुणारत्ने ने इसके बाद लाहिरू थिरिमाने (16) के साथ टीम को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की। 24वें ओवर में 153 के स्कोर पर थिरिमाने आउट हुए। 33वें ओवर में 186 के स्कोर पर करुणारत्ने आउट हुए और अपने शतक से चूक गए।
इसके बाद श्रीलंका की टीम मैच से पूरी तरह बाहर हो गई और 45.5 ओवर में पूरी टीम 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कुसल मेंडिस ने 30 रनों का योगदान दिया, लेकिन उनके सिर्फ धनंजय डी सिल्वा (16) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा केन रिचर्डसन ने तीन, पैट कमिंस ने दो और जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने एक विकेट लिया। श्रीलंका ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 61 रनों के अंदर गँवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 20 जून को बांग्लादेश और श्रीलंका का अगला मैच 21 जून को इंग्लैंड से होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 334/7 (आरोन फिंच 153, स्टीव स्मिथ 73, धनंजय डी सिल्वा 2/40)
श्रीलंका: 247 (दिमुथ करुणारत्ने 97, कुसल परेरा 52, मिचेल स्टार्क 4/55)
मैच हाईलाइट:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं