ऑस्ट्रेलिया ने ओवल में खेले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 20वें मैच में श्रीलंका को 87 रनों से हराया और पांच मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 334/7 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 247 रन ही बना सकी। आरोन फिंच को 153 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:
# वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार के मामले में श्रीलंका ने भारत के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। दोनों टीमें अब 417 वनडे हार चुकी है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान (412) है।
# ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में श्रीलंका की लगातार छठी और कुल मिलाकर आठवीं हार। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को आज तक वर्ल्ड कप में सिर्फ एक बार हराया है (1996 वर्ल्ड कप फाइनल, लाहौर)।
# वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 28 शतक लग चुके हैं। आरोन फिंच के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत (27 शतक) को पीछे छोड़ा।
# वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 19 शतक लग चुके हैं और इस मामले में ज़िम्बाब्वे (18) का रिकॉर्ड टूटा।
# आरोन फिंच: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान। उनसे पहले रिकी पोंटिंग (4) और स्टीव वॉ ने यह रिकॉर्ड बनाया था।
# आरोन फिंच (153): वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर, पिछला रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग (140 vs भारत, 2003) के नाम था। साथ ही वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर। इस मामले में रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर (178 vs अफगानिस्तान, 2015) के नाम दर्ज़ है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं