World Cup 2019, AUS vs WI: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Enter caption

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 10वें मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं।ऑस्ट्रेलिया ने जहां अफगानिस्तान को हराया था तो वहीं वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को मात दी थी। आज के मुकाबले में दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं तो वहीं वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल, शाई होप, आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच कब खेला जायेगा?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच 6 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच कहाँ खेला जायेगा?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच मैच के दौरान नॉटिंघम में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

ट्रेंट ब्रिज की पिच वैसी ही रहेगी जैसी पहले मैच में थी। इसीलिए यहां पर काफी रन बन सकते हैं। पिच काफी फ्लैट रह सकती है लेकिन मौसम की वजह से गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच(कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी(कीपर), पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा/नाथन लियोन।

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो,निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवैट, एशले नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता