World Cup 2019, BAN vs NZ: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Enter caption

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 9वें मुकाबले में आज बांग्लादेश का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने जहां श्रीलंका की टीम को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी तो वहीं बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर कर दिया था। आज दोनों टीमों की निगाहें टूर्नामेंट की दूसरी जीत पर होंगी।

बांग्लादेश के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अनुभवी शाकिब अल हसन का फॉर्म में आना टीम के लिए काफी अच्छा संकेत है। वहीं न्यूजीलैंड की अगर बात करें तो पिछले मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उसके बाद सलामी बल्लेबाजों ने भी बढ़िया पारी खेली थी।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच कब खेला जायेगा?

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच 5 जून को भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से खेला जायेगा।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच कहाँ खेला जायेगा?

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जायेगा।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान बारिश की सम्भावना नहीं है हालाँकि हल्के बादल छाए रहेंगे। रात में यहां पर तामपान कम हो जाएगा। दिन में थोड़ा मौसम गर्म रहेगा।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

केनिंग्टन ओवल, लंदन की पिच आज एकदम नई होगी। पहले दो मैचों में जो पिच थी वो बिल्कुल नहीं रहेगी। यहां पर आज बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमदुुल्लाह, मोसाद्दक हुसैन, मशरफे मोर्तजा (कप्तान), मेहदी हसन, रूबेल हसन और मुस्तफिजुर रहमान।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिन, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता