आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया और इस टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अब वो अंक तालिका में 7 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। बांग्लादेश ने 262-7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 200 रन बनाकर ढेर हो गई। शाकिब अल हसन को उनके ऑलराउंड (51 रन और 5 विकेट) प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अफगानिस्तान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू में जरुर कुछ बढ़िया खेल दिखाया लेकिन बाद में इसे बरकरार रखने में नाकाम रहे। अंत में अफगानिस्तान की टीम 200 रन ही बना पाई। शिनवारी 49 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शाकिब अल हसन ने सभी का दिल जीता और ट्विटर पर भी यही देखने को मिला।
(हेट्स ऑफ़ शाकिब, निसंदेह आप विश्वकप में अब तक श्रेष्ठ हो, आगे के लिए शुभकामनाएँ)
(एक वर्ल्ड कप में 400 रन और 10 विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन विश्व के पहले क्रिकेटर हैं)
(शाकिब अल हसन वैसा खेल रहे हैं जैसे 2011 में युवराज खेले थे, क्या उन्हें अन्य सदस्यों का साथ मिल रहा है, बांग्लादेश ने सभी मैच अच्छे खेले हैं और वे सेमीफाइनल के हकदार हैं)
(बंगाल टाइगर्स का शानदार खेल, उनकी दहाड़ ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को चुप करा दिया, उनकी मेहनत और समर्पण मैचों में दिखती है)
(फैंटेसी क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इस विश्वकप में शाकिब वरदान साबित हुए हैं)
(शाकिब की ओर से एक बाद फिर शानदार प्रदर्शन, कई उपलब्धियों के बाद भी वे विनम्र हैं)
(इस आउट के लिए अलीम डार को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।