द ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के नौवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 47.1 ओवरों हासिल कर लिया। रॉस टेलर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्देक होसैन ने 2-2 विकेट लिए।
वहीं इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने एक रन आउट मिस कर दिया और इसके बाद ट्विटर पर उनको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:
आईसीसी ने न्यूजीलैंड की टीम द्वारा विनिंग शॉट का वीडियो पोस्ट किया:
एक यूजर ने मुशफिकुर रहीम की विकेटकीपिंग को लेकर मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मुशफिकुर रहीम ने एम एस धोनी की तरह विकेटकीपिंग करने की कोशिश की लेकिन गेंद को हाथ में लेने से पहले ही गिल्लियां बिखेर दी।
एक दूसरे यूजर ने भी मुशफिकुर रहीम द्वारा रन आउट मिस किए जाने को लेकर ट्वीट किया और कहा कि अहम मौके पर रहीम चूक गए।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुशफिकुर रहीम ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो गए और इसी वजह से वो इस अहम मौके के गंवा बैठे।
वहीं एक फैंस ने मुशफिकुर को चाइनीज धोनी तक कह डाला।
एक यूजर ने लिखा कि बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने यॉर्कर गेंद नहीं डाली और इसी वजह से मैच बांग्लादेश के हाथ से निकल गया।
हार के बावजूद बांग्लादेश के खेल की तारीफ हुई। एक यूजर ने कहा कि बांग्लादेश मैच को आखिर तक ले गई और उनकी टीम का प्रदर्शन देखने लायक है।
एक अन्य यूजर ने भी हार के बावजूद बांग्लादेश की तारीफ की और कहा कि हमें आप पर गर्व है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं