द ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के नौवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 47.1 ओवरों हासिल कर लिया। रॉस टेलर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्देक होसैन ने 2-2 विकेट लिए।वहीं इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने एक रन आउट मिस कर दिया और इसके बाद ट्विटर पर उनको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:आईसीसी ने न्यूजीलैंड की टीम द्वारा विनिंग शॉट का वीडियो पोस्ट किया:🙌🏼 Watch the shot that sealed a tense win for New Zealand over a resilient Bangladesh #BACKTHEBLACKCAPS | #RiseOfTheTigers#CWC19 #BANvNZ pic.twitter.com/r3a8FTKqfA— ICC (@ICC) June 5, 2019एक यूजर ने मुशफिकुर रहीम की विकेटकीपिंग को लेकर मजेदार ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मुशफिकुर रहीम ने एम एस धोनी की तरह विकेटकीपिंग करने की कोशिश की लेकिन गेंद को हाथ में लेने से पहले ही गिल्लियां बिखेर दी।#BANvNZ #CWC19 Bongs always have premature ejaculation problem... Mushfiqur tries to beat #MSD in stumping speed, dislodges the bails before collecting the ball. pic.twitter.com/DOclgb6S6Z— இந்தியன் (@Sangimangi5) June 6, 2019एक दूसरे यूजर ने भी मुशफिकुर रहीम द्वारा रन आउट मिस किए जाने को लेकर ट्वीट किया और कहा कि अहम मौके पर रहीम चूक गए।Little chicken Mushi never fail to amaze in crunch moments 😂😂Here's how he bottled the match single handedly 😃 #BANvNZ pic.twitter.com/Zs7DxqIfmf— Jameshubert  (@ImJames_) June 5, 2019एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुशफिकुर रहीम ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार हो गए और इसी वजह से वो इस अहम मौके के गंवा बैठे।Once again Rahim's over confidence will cost them a game 😹pic.twitter.com/uBgRh2Y7ld#BANvNZ #NZvBan— Mr. 360' (@_Mr360_) June 5, 2019वहीं एक फैंस ने मुशफिकुर को चाइनीज धोनी तक कह डाला।chinese dhoni #BANvNZ pic.twitter.com/Itr5NbSYpj— NOPE:® (@garry935) June 5, 2019एक यूजर ने लिखा कि बांग्लादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने यॉर्कर गेंद नहीं डाली और इसी वजह से मैच बांग्लादेश के हाथ से निकल गया।Main bowler Mustafizur is not bowling yorker. Easy ball. Match is drifting away from Bangladesh.#BANvNZ— Sharan (@SharanRoars) June 5, 2019हार के बावजूद बांग्लादेश के खेल की तारीफ हुई। एक यूजर ने कहा कि बांग्लादेश मैच को आखिर तक ले गई और उनकी टीम का प्रदर्शन देखने लायक है।Magnificent effort by Bangladesh to get it that close, just too much to do in the end. Great team to watch though #BANvNZ— Matt (@Matt_Walker96) June 5, 2019एक अन्य यूजर ने भी हार के बावजूद बांग्लादेश की तारीफ की और कहा कि हमें आप पर गर्व है।Well played Bengali Tigers. Whole world is proud of you! #BANvNZ #CWC19— Rambo Raja (@SirRamboRaja) June 5, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं