वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश-न्यूजीलैंड मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

Enter caption

न्यूजीलैंड ने द ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 9वें मुकाबले में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 47.1 ओवरों हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरे मैच में दूसरी जीत है और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गए हैं। दूसरी तरफ बांग्लादेश की यह दूसरे मैच में पहली हार है।

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

-न्यूजीलैंड की यह बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में 5वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच अबतक पांच मुकाबले खेले गए हैं और हर मैच में जीत न्यूजीलैंड ने ही दर्ज की है।

-न्यूजीलैंड के बाहर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 2017 के बाद पहली बार हराया है। इससे पहले 2017 में डब्लिन में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को शिकस्त दी थी।

-मेहदी हसन का विकेट लेते हुए ट्रेंट बोल्ट ने वनडे में अपने 150 विकेट पूरे किए। सबसे तेज यह कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं, उन्होंने 81 मैचों में 150 विकेट लिए। उनसे आगे सिर्फ सकलेन मुशताक है, जिन्होंने 79 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

-केन विलियमसन और रॉस टेलर ने वनडे में 62 वीं पारी में 13वीं बार शतकीय साझेदारी की। वो अब सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नौवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 114 पारियों में 13 शतकीय साझेदारी की थी।

-बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर का 200वां मैच खेला और वो 200 मैच खेलने वाले मशरफे मोर्ताजा (209) और मुशफिकुर रहीम (207) के बाद 200 मैच खेलने वाले बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी बने।

-न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 400वां मैच खेला। उन्होंने अबतक 220 वनडे, 92 टेस्ट और 88 टी20 खेले हैं। वो ऐसा करने वाले डेनियल विटोरी (442) और ब्रेंडन मैकलम (432) के बाद न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links