लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 43वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, लेकिन नेट रन रेट में न्यूजीलैंड को पीछे नहीं छोड़ पाई। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 315/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 221 रन ही बना सकी। हालाँकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को सात रनों के अंदर ऑल आउट करना था, जो कि असम्भव था। इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। शाहीन अफरीदी (6/35) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया क्योंकि पहले गेंदबाजी करने पर पाकिस्तान की टीम उसी समय सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाती। बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव हुए और सब्बीर रहमान एवं रुबेल होसैन की जगह महमुदुल्लाह और मेहदी हसन को शामिल किया गया।
पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही और फखर ज़मान 31 गेंदों में 13 रनों की पारी खेलकर आठवें ओवर में 23 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद इमाम-उल-हक़ और बाबर आज़म ने दूसरे विकेट के लिए 157 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। हालाँकि बाबर आज़म अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके और 32वें ओवर में 96 रन बनाकर आउट हो गए।
वैसे इमाम-उल-हक़ ने मौका नहीं गंवाया और 99 गेंदों में अपना सातवां और वर्ल्ड कप का पहला शतक लगाया, लेकिन शतक के तुरंत बाद वह 100 रन बनाकर हिट विकेट आउट हो गए। उस समय 42वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 246/3 हो गया था। इसके बाद 43वें ओवर में मोहम्मद हफ़ीज़ (27) और 44वें ओवर में हारिस सोहैल (6) भी आउट हो गए।
267 के स्कोर पर पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद 2 रन बनाकर चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद 47वें ओवर में 288 के स्कोर पर वहाब रियाज़ (2) और 48वें ओवर में 289 के स्कोर पर शादाब खान (1) भी आउट हो गए। इमाद वसीम ने 26 गेंदों में 43 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 300 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में वह भी आउट हो गए। मोहम्मद आमिर भी आखिरी ओवर में आठ रन बनाकर आउट हुए। सरफ़राज़ अहमद आखिरी गेंद पर फिर से बल्लेबाजी करने आये और 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने तीन और मेहदी हसन ने एक विकेट लिया। पाकिस्तान ने आखिरी 10 ओवर में 85 रन बनाये, लेकिन ऐसे स्कोर तक नहीं पहुंच सके, जो उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका देती।
316 के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में 26 के स्कोर पर सौम्य सरकार (8) आउट हो गए। इसके बाद 11वें ओवर में 48 के स्कोर पर तमीम इक़बाल (22) और 18वें ओवर में 78 के स्कोर पर मुशफिकुर रहीम (16) भी आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा और एक और अर्धशतक के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में 600 रन पूरे किये।
शाकिब ने लिटन दास (32) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े, लेकिन 29वें ओवर में 136 के स्कोर पर लिटन दास आउट हो गए। बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब 33वें ओवर में 154 के स्कोर पर शाकिब अल हसन 64 रन बनाकर आउट हुए। महमुदुल्लाह (29) और मोसद्देक होसैन (16) ने टीम को 200 के करीब पहुंचाया, लेकिन 40वें ओवर में 197 के स्कोर पर पहले मोसद्देक आउट हुए और उसके बाद 41वें ओवर में उसी स्कोर पर सैफुद्दीन खाता खोले बिना आउट हो गए और उसी ओवर में महमुदुल्लाह भी आउट हो गए। 44वें ओवर में मशरफे मोर्तज़ा (15) और 45वें ओवर में मुस्ताफ़िज़ुर (1) आउट हुए एवं बांग्लादेश की पारी 44.1 ओवर में 221 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। उनके अलावा शादाब खान ने दो और मोहम्मद आमिर एवं वहाब रियाज़ ने एक-एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 315/9 (इमाम-उल-हक़ 100, बाबर आज़म 96, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 5/75, मोहम्मद सैफुद्दीन 3/77)
बांग्लादेश: 221 (शाकिब अल हसन 64, शाहीन अफरीदी 6/35)
मैच हाईलाइट:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं