वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 238 रन बनाए जिसे ऑस्ट्रेलिया ने पैंतालीसवें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। अफगानिस्तान की टीम 38.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच जीत लिया।
साउथैम्पटन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी चुनी। पहले विकेट के लिए दिमुथ करुनारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने 44 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अन्तराल पर विकेट गिरना शुरू हो गए। धनंजय डी सिल्वा ने निचले क्रम में 43 और थिसारा परेरा ने 27 रन बनाए और श्रीलंकाई टीम 8 विकेट पर 238 रन पर पहुँचने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा में सबसे अधिक 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत रही। आरोन फिंच 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उस्मान खवाजा (89) और शॉन मार्श (34) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (36) और मार्कस स्टोइनिस (32) ने उपयोगी पारियां खेल टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
दूसरे मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के खिलाड़ी टिक नहीं पाए। सिर्फ नूर अली (30) और मोहम्मद नबी (44) ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने कुछ संघर्ष किया। पूरी टीम 38।4 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और जो रूट ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसन रॉय (89*) और जॉनी बेयरस्टो (39) ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े, इसके बाद जो रूट 29 रन बनाकर नाबाद लौटे और इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 161 रन बना मैच जीत लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।