वर्ल्ड कप 2019 के अभ्यास मैच इस समय चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के अभ्यास मैच में कुछ अलग घटना देखने को मिली। इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतर गए। दरअसल उन्होंने अपने खिलाड़ियों को चोट से बचाने के लिए यह कदम उठाया। कोलिंगवुड 2001 से लेकर 2011 तक इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं और एक बेहतरीन ऑल राउंडर माने जाते थे।
मार्क वुड गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनकी जगह जोफ्रा आर्चर मैदान पर उतरे और बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान वे चोटिल हो गए। अपने किसी अन्य खिलाड़ी को चोट से बचाने के लिए कोलिंगवुड ने एक अलग तरह की रणनीति अपनाते हुए खुद ही मैदान पर फील्डिंग करने के लिए आ गए। इयोन मॉर्गन और आदिल राशिद पहले ही चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं उतरे थे।
अभ्यास मैच आधिकारिक तौर कर रिकॉर्ड में नहीं गिना जाता इसलिए इसमें अंतरराष्ट्रीय नियम के अनुसार फील्डिंग के नियम लागू नहीं थे इसलिए कोच क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर उतर गए।
गौरतलब है कि विश्वकप शुरू होने से पहले ही कई टीमों के खिलाड़ियों को चोट से जूझना पड़ा है। भारतीय टीम से भी विजय शंकर को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई थी। खिलाड़ियों को चोट से बचाने के लिए इंग्लैंड के सहायक कोच ने शानदार तरकीब लगाई। इंग्लैंड की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और ख़िताब जीतने के लिए उनके सभी खिलाड़ी फिट रहने काफी जरुरी है।
वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होगा। पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच केनिंग्टन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। मेजबान टीम इस बार खिताबी दौड़ में सबसे आगे नजर आ रही है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।