गुरुवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। विश्व कप की प्रबल दावेदार इंग्लैंड टीम ने लीग स्टेज में 6 मैच जीते जबकि 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इयोन मोर्गन की अगुवाई में टीम निश्चित ही घरेलू परिस्थितियों में खिताब जीतना चाहेगी।
गत विजेता ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। आरोन फिंच की अगुवाई में टीम ने 7 मैच जीते हैं। वॉर्नर और फिंच की सलामी जोड़ी इस विश्व कप में छाई हुई है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने अच्छी गेंदबाजी की है। टीम को फाइनल में पहुँचने के लिए स्टार्क से काफी उम्मीदें होंगी।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच कब खेला जायेगा?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच 11 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मैच कहां खेला जायेगा?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जायेगा।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
इस मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और मैच के दौरान बारिश की संभावना हैं।
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
बर्मिंघम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और यहां पर काफी रन बनते हैं।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कीपर), लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद/मोइन अली।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोम्ब, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन लियोन, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।