क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने जा रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी देश अपनी टीमों की घोषणा कर चुके हैं । इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज अपनी पहले से घोषित संभावित टीम में 3 बदलाव करते हुए वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
प्रारम्भिक टीम में इंग्लैंड ने 3 बदलाव करते हुए एलेक्स हेल्स, डेविड विली और जो डेनली को बाहर कर जोफ्रा आर्चर, जेम्स विंस और लियाम डॉसन को शामिल किया है। गेंदबाजी ऑल राउंडर जोफ्रा आर्चर ने बहुत कम मैच खेलने के बावजूद इंग्लैंड टीम में जगह बनाकर जो सफलता पाई है वो आश्चर्यजनक है। यहां हम आपको जोफ्रा आर्चर के क्रिकेट करियर के बारे में बताने जा रहे हैं।
जोफ्रा आर्चर ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में वे 3 विकेट हासिल कर चुके है। लेकिन इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट केवल 4.90 का रहा है। वहीं इससे पहले वो घरेलु क्रिकेट में 28 प्रथम श्रेणी मैचों में खेलते हुए 54 पारियों में 131 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 3.09 का रहा है।
जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल 2019 के दौरान राजस्थान रॉयल्स की और से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था। आर्चर ने 2019 आईपीएल में 11 मैचों में 6.76 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किये थे। वहीं वे अपने टी-20 करियर (अंतर्राष्ट्रीय मैच को छोड़कर ) में 93 मैचों में खेलते हुए 90 पारियों में 7.84 की इकॉनोमी से 118 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/18 है।
जोफ्रा आर्चर घरेलु क्रिकेट (लिस्ट ए मैचों में ) में 17 मैचों की 16 पारियों में 24 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/42 है। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.23 का रहा है। 24 वर्षीय जोफ्रा आर्चर को अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन के कारण ही वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।
विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम:
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो , जोस बटलर, टॉम करन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और जेम्स विंस।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।