वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र  

इयोन मॉर्गन - 17 छक्के, 71 गेंद
इयोन मॉर्गन - 17 छक्के, 71 गेंद 148

इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 24वें मैच में अफगानिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 150 रनों से हराया और साथ ही अंक तालिका में पहला स्थान भी हासिल किया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 397/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 247/8 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को 71 गेंदों में 148 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# 397/6: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर और कुल मिलाकर किसी भी टीम का छठा सबसे बड़ा स्कोर।

# 33: वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड, इससे पहले रिकॉर्ड 31 (न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज, 2015) का था।

# 25: इंग्लैंड ने वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया और 24 छक्कों का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जो फरवरी 2019 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया था।

# इयोन मॉर्गन ने एक पारी में 17 छक्कों का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स (16) के नाम दर्ज़ था।

# इयोन मॉर्गन ने सिर्फ 57 गेंदों में शतक लगाया और यह वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज़ शतक है। इसके अलावा यह वर्ल्ड कप का चौथा सबसे तेज़ शतक है, रिकॉर्ड आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन (50 गेंद vs इंग्लैंड, 2011) के नाम दर्ज़ है।

# राशिद खान ने 9 ओवर में 110 रन दिए और यह वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। सभी वनडे मिलाकर एक पारी में राशिद खान से ज्यादा रन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के मिक लुईस (10 ओवर 113 रन) के नाम है।

# राशिद खान के गेंदबाजी पर 11 छक्के लगे और वनडे की एक पारी में किसी भी गेंदबाज के खिलाफ इससे ज्यादा छक्के नहीं लगे थे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links