लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उनकी पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाये, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 221 रन ही बना सकी। फिंच को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो बदलाव हुए और नाथन कुल्टर-नाइल एवं एडम ज़म्पा की जगह नाथन लायन एवं जेसन बेहरनडॉर्फ़ को शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी अच्छी रही और आरोन फिंच ने डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई।
वॉर्नर (53) ने एक और अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इस बार वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके। फिंच ने उस्मान ख्वाज़ा (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन 33वें ओवर में ख्वाज़ा के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। आरोन फिंच ने 36वें ओवर में अपना 15वां शतक पूरा किया, लेकिन उसी ओवर में शतक बनाने के बाद 185 के स्कोर पर आउट भी हो गए।
39वें ओवर में 213 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (12) और 42वें ओवर में 228 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (8) भी चलते बने। 46वें ओवर में स्टीव स्मिथ (38) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को 250 के स्कोर पर छठा और बहुत बड़ा झटका लगा। 48वें ओवर में पैट कमिंस (1) भी 259 के स्कोर पर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने 27 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली और टीम को 280 के पार पहुंचाया। हालाँकि आखिरी 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 70 रन बनाये। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने दो और जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स एवं मोईन अली ने एक-एक विकेट लिया।
286 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 14वें ओवर में 53 के स्कोर तक जेम्स विन्स (0), जो रुट (8), कप्तान इयोन मॉर्गन (4) और जॉनी बेयरस्टो (27) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। बेन स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए जोस बटलर (25) के साथ 71 एवं छठे विकेट के लिए क्रिस वोक्स (26) के साथ 53 रन जोड़े और टीम को संभाला।
स्टोक्स ने 89 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन पहले 28वें ओवर में बटलर और 37वें ओवर में उनके खुद आउट होने से इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा और जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई। 40वें ओवर में मोईन अली (6), 42वें ओवर में क्रिस वोक्स, 44वें ओवर में जोफ्रा आर्चर (1) और 45वें ओवर में आदिल रशीद (25) आउट हुए एवं इंग्लैंड की टीम 221 रन बनाकर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 44 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा मिचेल स्टार्क ने चार और मार्कस स्टोइनिस ने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 29 जून को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का अगला मुकाबला 30 जून को भारत के खिलाफ होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 285/7 (आरोन फिंच 100, डेविड वॉर्नर 53, क्रिस वोक्स 2/46)
इंग्लैंड: 221 (बेन स्टोक्स 89, जेसन बेहरनडॉर्फ 5/44, मिचेल स्टार्क 4/43)
मैच हाईलाइट:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं