वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया
इंग्लैंड ने 1992 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया

इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सिर्फ 223 रन बनाये, जिसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने 33वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और 27 साल बाद पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 85 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# इंग्लैंड ने 1992 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।

# 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में मेजबान ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता, क्या इंग्लैंड इस बार रिकॉर्ड को रख पाएगी बरक़रार।

# इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने से वर्ल्ड कप में 1996 के बाद पहली बार नया विजेता देखने को मिलेगा। 1996 में श्रीलंका ने खिताबी जीत हासिल कर पिछली बार यह रिकॉर्ड बनाया था।

# मिचेल स्टार्क (27 विकेट): एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा (26 विकेट, 2007) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

# जेसन रॉय-जॉनी बेयरस्टो: वर्ल्ड कप में चौथी बार शतकीय साझेदारी और यह एक नया विश्व रिकॉर्ड है।

# जो रुट (12 कैच): एक वर्ल्ड कप में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच और इस मामले में रिकी पोंटिंग (11 कैच, 2003) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।

# वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन: 65 (vs पाकिस्तान, क्वार्टरफाइनल 2015), 105 (vs भारत, सेमीफाइनल 2015), 56 (vs न्यूजीलैंड, फाइनल 2015) एवं 85 (vs इंग्लैंड, सेमीफाइनल 2019)

# वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो शतक के बाद आरोन फिंच आज पहली गेंद पर खाता खोले बिना आउट।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़