वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र 

जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने पारी में पांच विकेट लिए
जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने पारी में पांच विकेट लिए

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मैच में इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 285/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 221 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को उनकी 100 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# इंग्लैंड ने आखिरी बार वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 1992 में हराया था।

# वर्ल्ड कप 2019 से पहले इंग्लैंड ने 2016 से अपने घर में लक्ष्य का पीछा करते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया था, लेकिन मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए चार में से तीन मैच गँवा चुकी है।

# डेविड वॉर्नर-आरोन फिंच: एक वर्ल्ड कप में 3 बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली चौथी जोड़ी। इससे पहले 1996 में श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा-असंका गुरुसिंहा, 2007 में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन और 2015 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान-कुमार संगकारा ने यह रिकॉर्ड बनाया था।

# आरोन फिंच का 15वां वनडे शतक और इंग्लैंड के खिलाफ सातवां शतक। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज ने किसी एक टीम के खिलाफ 6 से ज्यादा शतक नहीं लगाया था। फिंच ने एडम गिलक्रिस्ट (6 शतक vs भारत) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# डेविड वॉर्नर (500 रन): एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज। सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड दो बार बनाया है।

# वर्ल्ड कप में आरोन फिंच का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक। वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स (3 vs वेस्टइंडीज) के नाम दर्ज़ है।

# इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में अब 13 बल्लेबाज 14 शतक लगा चुके हैं। सिर्फ आरोन फिंच के नाम इंग्लैंड के खिलाफ दो शतक।

# मिचेल स्टार्क: दो बार एक वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेने का रिकॉर्ड और इस मामले में वसीम अकरम (1992 एवं 1999), ग्लेन मैक्ग्रा (1999, 2003 एवं 2007), ज़हीर खान (2003 एवं 2011) और टिम साउदी (2011 एवं 2015) की बराबरी की।

# जोफ्रा आर्चर (16 विकेट): एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले इंग्लैंड का रिकॉर्ड बराबर, आर्चर के अलावा इयान बॉथम ने 1992 में 16 विकेट लिए थे।

# जेसन बेहरनडॉर्फ़-मिचेल स्टार्क (9 विकेट): वनडे की एक पारी में 9 विकेट लेने के मामले में बाएं हाथ के ओपनिंग गेंदबाजों की पहली जोड़ी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications