साउथैम्पटन में वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड को 12 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 297 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 49.3 ओवर में 285 रन बनाकर आउट हो गई और मैच हार गई।
टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। आरोन फिंच महज 14 रन बनाकर आउट हो गए, इस समय कंगारुओं का कुल स्कोर 19 रन था। इसके बाद डेविड वॉर्नर (43) और शॉन मार्श (30) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने पर स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए इंग्लिश गेंदबाजी की जमकर धुनाई की और शतक (116) जड़ दिया। निचले क्रम से एलेक्स कैरी ने भी 30 रन की तेज पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 9 विकेट पर 297 रन तक पहुँचाया।
इंग्लैंड के लिए चौथा ओवर फेंकते समय मार्क वुड चोटिल होकर बाहर चले गए, जोफ्रा आर्चर उनकी जगह आए लेकिन उन्हें भी चोट लगी तब सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड अन्य खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से खुद फील्डिंग के लिए उतरे। लियाम प्लंकेट को सबसे अधिक 4 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो (12) के रूप में पहला विकेट गंवाया। जेसन रॉय (32) और बेन स्टोक्स (20) के आउट होने पर इंग्लैंड की स्थिति खराब हो गई। जेम्स विन्स (64) और जोस बटलर (52) ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर मेजबान टीम की उम्मीदें जारी रखी। निचले क्रम से क्रिस वोक्स ने भी 40 रन बनाए लेकिन अंत में 49.3 ओवर में पूरी इंग्लिश टीम 285 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहरेनडॉर्फ और रिचर्डसन ने 2-2 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 297/9
इंग्लैंड: 285/10
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।