कार्डिफ में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के 12वें मैच इंग्लैंड ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 106 रनों से हराया और अंक तालिका में छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 386/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 280 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जेसन रॉय ने 153 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे। शाकिब अल हसन का बेहतरीन शतक बेकार गया।
आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:
# इंग्लैंड ने लगातार सातवीं बार वनडे में 300 का आंकड़ा पार किया और ऑस्ट्रेलिया (6) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा।
# 386/6: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सर्वाधिक स्कोर, पिछला रिकॉर्ड 338/8 (vs भारत, 2011) था।
# जेसन रॉय का 150 से ऊपर का तीसरा स्कोर और इंग्लैंड की तरफ से एंड्रू स्ट्रॉस के रिकॉर्ड की बराबरी।
# इंग्लैंड की तरफ से वर्ल्ड कप 2019 में तीन शतक लग चुके हैं। इससे पहले किसी भी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से दो से ज्यादा शतक नहीं लगे थे।
# शाकिब अल हसन: वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज। इससे पहले 2015 में महमुदुल्लाह ने दो शतक लगाए थे।
# शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के बीच छठी शतकीय साझेदारी और मुशफिकुर रहीम-तमीम इक़बाल (5) का रिकॉर्ड टूटा।
# बांग्लादेश ने इस मैच से पहले कार्डिफ में ऑस्ट्रेलिया (2005) और न्यूजीलैंड (2017) को हराया था।
# कार्डिफ में बांग्लादेश की तरफ से चार शतक लग चुके हैं। बांग्लादेश की तरफ से इससे ज्यादा शतक सिर्फ मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में बने हैं। वहां बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 14 बनाकर शतक जड़ा है।
# बांग्लादेश के खिलाफ 2011 और 2015 में वर्ल्ड कप मुकाबला हारने के बाद आख़िरकार 2019 में इंग्लैंड की जीत।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं