इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को मैच में ज्यादा बाउंड्री के आधार पर हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत जीत लिया। न्यूजीलैंड के 241/8 के जवाब में इंग्लैंड ने भी 241 रन ही बनाये और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाये और इंग्लैंड ने मैच में ज्यादा बाउंड्री (26-17) के कारण खिताब पर कब्ज़ा कर लिया।
आइये नज़र डालते हैं मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:
# इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता। वर्ल्ड कप जीतने वाली छठी टीम बनी इंग्लैंड और 1996 (श्रीलंका) के बाद पहली बार कोई नया चैम्पियन बना। लगातार तीसरी बार मेजबान टीम ने खिताब पर कब्ज़ा किया। इससे पहले 2011 में भारत और 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया था।
# न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले इंग्लैंड (1987 एवं 1992) और श्रीलंका (2007 एवं 2011) को लगातार दो वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
# भारत के रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 648 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए।
# न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (548 रन एवं 2 विकेट) को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। एक वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रनों के मामले में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (548 रन, 2007) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# वनडे क्रिकेट में 38वां टाई मैच और पहली बार विजेता का फैसला सुपर ओवर से हुआ।
# वनडे क्रिकेट में तीसरी बार फाइनल मुकाबला टाई। इससे पहले 1984 में ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज कप और 2005 में इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच नैटवेस्ट सीरीज का फाइनल टाई हुआ था।
# 2019 वर्ल्ड कप में सात बल्लेबाजों ने 500 से ज्यादा रन बनाये। इससे पहले 1975 से 2015 तक कुल मिलाकर सिर्फ आठ बल्लेबाजों ने ही एक टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाये थे।
# वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर पांचवीं बार मैच टाई हुआ। इससे पहले 1999 में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल, 2003 में दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका, 2007 में ज़िम्बाब्वे-आयरलैंड और 2011 में भारत-इंग्लैंड मुकाबला टाई हुआ था।
# जोफ्रा ऑर्चर (20 विकेट): एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं