वर्ल्ड कप 2019 का शुभारंभ मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया। इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले दो खिलाडियों (जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स) ने शानदार प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया।
आज हम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रेटिंग निर्धारित करने जा रहे हैं।
#इंग्लैंड के खिलाड़ियों की रेटिंग:
1. जॉनी बेयरस्टो- 0/10:
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो इस मैच में शून्य पर आउट हो गए। वे इमरान ताहिर की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट हो गए । दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी के जबरदस्त फैसले की वजह से जॉनी बेयरस्टो 'गोल्डन डक' हुए।
2. जेसन रॉय- 8/10:
सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस मैच में 53 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 8 चौके जड़े और जो रुट के साथ मिलकर 106 रन बनाए।
3. जो रुट- 8/10:
जो रुट ने इस मैच में 59 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली और अपने टीम के लिए जेसन रॉय के साथ मिलकर 106 रनों की साझेदारी की।
4. इयोन मॉर्गन- 8/10:
इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस मैच में 60 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही इयोन मॉर्गन इंग्लैंड की ओर से 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।
5. बेन स्टोक्स- 9/10:
बेन स्टोक्स ने इस मैच में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों पर 89 रन, गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवरों में 2 रन देकर 2 विकेट और क्षेत्ररक्षण करते हुए 2 शानदार कैच लिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।