वर्ल्ड कप 2019 का शुभारंभ मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया। इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले दो खिलाडियों (जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स) ने शानदार प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया।
आज हम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रेटिंग निर्धारित करने जा रहे हैं।
#इंग्लैंड के खिलाड़ियों की रेटिंग:
1. जॉनी बेयरस्टो- 0/10:

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो इस मैच में शून्य पर आउट हो गए। वे इमरान ताहिर की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट हो गए । दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी के जबरदस्त फैसले की वजह से जॉनी बेयरस्टो 'गोल्डन डक' हुए।
2. जेसन रॉय- 8/10:

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस मैच में 53 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 8 चौके जड़े और जो रुट के साथ मिलकर 106 रन बनाए।
3. जो रुट- 8/10:

जो रुट ने इस मैच में 59 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली और अपने टीम के लिए जेसन रॉय के साथ मिलकर 106 रनों की साझेदारी की।
4. इयोन मॉर्गन- 8/10:

इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस मैच में 60 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही इयोन मॉर्गन इंग्लैंड की ओर से 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने।
5. बेन स्टोक्स- 9/10:

बेन स्टोक्स ने इस मैच में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 79 गेंदों पर 89 रन, गेंदबाजी करते हुए 2.5 ओवरों में 2 रन देकर 2 विकेट और क्षेत्ररक्षण करते हुए 2 शानदार कैच लिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#6. जोस बटलर- 3/10:

जोस बटलर बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वे 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने हाशिम अमला का कैच लिया।
#7. मोईन अली- 2/10:

ऑलराउंडर मोईन अली इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर मात्र 3 रन ही बना सके जबकि गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 10 ओवरों में 63 रन खर्च किए। हालांकि उन्होंने जेपी डुमिनी को आउट भी किया।
#8. क्रिस वोक्स- 2/10:

बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में मात्र 13 रन ही बना सके जबकि गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में 24 रन दिए और एक भी विकेट नहीं चटका सके।
#9. लियाम प्लंकेट- 5.5/10:

तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर नाबाद 9 रन बनाए जबकि गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए।
#10. आदिल रशीद- 4/10:

आदिल रशीद ने इस मैच में बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने ऑलराउंडर एंडिले फेकलुकवायो को बेन स्टोक्स के शानदार कैच की मदद से पवेलियन भेजा।
#11. जोफ्रा आर्चर- 9/10:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कम अनुभव रखने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम, कप्तान फाफ डू प्लेसी और रैसी वैन डर डसेन को पवेलियन भेजा, जबकि बल्लेबाजी करते हुए भी 3 गेंदों पर नाबाद 7 रन बनाए।
#दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की रेटिंग:
#1. क्विंटन डी कॉक- 8/10:

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 74 गेंदों पर 68 रन बनाए। लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
#2. हाशिम अमला- 2/10:

हाशिम अमला जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। इसके बाद वे 6 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए लेकिन कुल 17 रन बनाकर आउट हो गए।
#3. एडन मार्करम- 2/10:

तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे दाएं हाथ के बल्लेबाज एडेन मार्करम इस मैच में 12 गेंदों पर 11 रन ही बना सके, जबकि टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी।
#4. फाफ डू प्लेसी- 2/10:

कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इस मैच में अच्छी कप्तानी की थी लेकिन बल्लेबाजी करते समय वे फ्लॉप रहे और मात्र 5 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मोईन अली के हाथों कैच आउट हो गए।
#5. रैसी वैन डर डसेन- 7/10:

30 वर्षीय बल्लेबाज रैसी वैन डर डसेन ने इस मैच में 50 रनों की पारी खेली लेकिन वे अपने टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
#6. जेपी डुमिनी- 1/10:

ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने इस मैच मैच में उम्मीद के विपरीत खराब प्रदर्शन किया। वे 11 गेंदों पर मात्र 8 रन ही बना सके।
#7. ड्वेन प्रिटोरियस- 0.5/10:

ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 6 की इकॉनमी से 42 रन दिए जबकि बल्लेबाजी करते हुए वे मात्र 1 रन ही बना सके।
#8. एंडिले फेहलुकवायो- 5/10:

ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने 25 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। वे बेन स्टोक्स के एक शानदार कैच की बदौलत पवेलियन लौटे।
#9. कगिसो रबाडा- 7/10:

तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस मैच में 10 ओवरों में 66 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 11 रन भी बनाए।
#10. लुंगी एन्गिडी- 8/10:

तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने इस मैच में 10 ओवरों में 66 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
#11. इमरान ताहिर- 7/10:

स्पिनर इमरान ताहिर इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहले ओवर में गए गेंदबाजी करने आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ही जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर आउट किया। इसके अलावा उन्होंने कप्तान इयोन मॉर्गन को भी आउट किया।