#6. जोस बटलर- 3/10:
जोस बटलर बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वे 16 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने हाशिम अमला का कैच लिया।
#7. मोईन अली- 2/10:
ऑलराउंडर मोईन अली इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर मात्र 3 रन ही बना सके जबकि गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 10 ओवरों में 63 रन खर्च किए। हालांकि उन्होंने जेपी डुमिनी को आउट भी किया।
#8. क्रिस वोक्स- 2/10:
बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में मात्र 13 रन ही बना सके जबकि गेंदबाजी करते हुए 5 ओवरों में 24 रन दिए और एक भी विकेट नहीं चटका सके।
#9. लियाम प्लंकेट- 5.5/10:
तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर नाबाद 9 रन बनाए जबकि गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए।
#10. आदिल रशीद- 4/10:
आदिल रशीद ने इस मैच में बीच के ओवरों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने ऑलराउंडर एंडिले फेकलुकवायो को बेन स्टोक्स के शानदार कैच की मदद से पवेलियन भेजा।
#11. जोफ्रा आर्चर- 9/10:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कम अनुभव रखने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम, कप्तान फाफ डू प्लेसी और रैसी वैन डर डसेन को पवेलियन भेजा, जबकि बल्लेबाजी करते हुए भी 3 गेंदों पर नाबाद 7 रन बनाए।