#7. ड्वेन प्रिटोरियस- 0.5/10:
ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 6 की इकॉनमी से 42 रन दिए जबकि बल्लेबाजी करते हुए वे मात्र 1 रन ही बना सके।
#8. एंडिले फेहलुकवायो- 5/10:
ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो ने इस मैच में गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने 25 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। वे बेन स्टोक्स के एक शानदार कैच की बदौलत पवेलियन लौटे।
#9. कगिसो रबाडा- 7/10:
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस मैच में 10 ओवरों में 66 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों पर 11 रन भी बनाए।
#10. लुंगी एन्गिडी- 8/10:
तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने इस मैच में 10 ओवरों में 66 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
#11. इमरान ताहिर- 7/10:
स्पिनर इमरान ताहिर इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहले ओवर में गए गेंदबाजी करने आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ही जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर आउट किया। इसके अलावा उन्होंने कप्तान इयोन मॉर्गन को भी आउट किया।