ओवल में इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की 104 रनों से बुरी तरह हराया और जीत के साथ अभियान की शुरुआत की। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 311/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रनों पर ही ढेर हो गई। बेन स्टोक्स (89 एवं 2/12) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आइये नज़र डालते हैं पहले मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के 44 सालों के इतिहास में पहला ओवर डालने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने।
# इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का इंग्लैंड के लिए 200वां वनडे मैच। साथ ही उनके 7000 रन भी पूरे हुए।
# इंग्लैंड की तरफ से वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा अर्धशतक (4) का रिकॉर्ड बना।
# इंग्लैंड ने लगातार पांचवें मैच में 300 का आंकड़ा पार किया। उन्होंने आज के मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चार वनडे में 300 से ज्यादा रन बनाये थे। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (6) के नाम दर्ज़ है।
# विश्व कप में रनों के लिहाज़ से दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी हार। रिकॉर्ड 130 रनों का है, जब भारत ने 2015 वर्ल्ड कप में उन्हें हराया था।
# विश्व कप में इंग्लैंड की इंग्लैंड में पहले मैच में लगातार पांचवीं जीत। उन्होंने 1975 में भारत, 1979 में ऑस्ट्रेलिया, 1983 में न्यूजीलैंड और 1999 में श्रीलंका को हराया था।
# वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की लगातार पांचवीं जीत और बिना हार के सात मैच। मई की शुरुआत में आयरलैंड को हराने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हुआ था। उसके बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को लगातार चार वनडे में हराया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं