वर्ल्ड कप 2019 के 19वें मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया और टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अब वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवरों में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जो रूट को उनके ऑलराउंड (शतकीय पारी और दो विकेट) प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शुरुआत से ही पारी लड़खड़ाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। इंग्लिश गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए उन्हें मामूली स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद जो रूट ने आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। इंग्लैंड के अब तक हुए सभी मैचों में बारिश नहीं हुई। उन्होंने सभी मैच पूरे खेले हैं। इस बात को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी।
(बारिश ने ऐसे बोरिंग फेस्टिवल में इस बार खलल नहीं डालने का निर्णय लिया)
(इंग्लैंड एक मैच हार गया हो लेकिन उन्होंने सभी बड़ी जीत प्राप्त की है, ये दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ आई, एक और बात यह भी है कि उनका एक भी मैच बारिश से नहीं धुला)
(किसी ने नोटिस किया कि अभी तक इंग्लैंड का एक भी मैच बारिश से रद्द नहीं हुआ, किस्मत या कुछ और)
(वेस्टइंडीज के इस स्कोरकार्ड को देखने पर पता लगता है कि आधुनिक क्रिकेट में टी20 क्रिकेट ने किस तरह बल्लेबाजी नष्ट की है, ये 110 मीटर का छक्का लगा सकते हैं लेकिन 300 गेंद नहीं खेल सकते)
(भारतीयों को इसमें नीचे से देखना चाहिए, ये एक व्यंग्य किया गया है क्योंकि सूची में कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं