वर्ल्ड कप 2019 के 19वें मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया और टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अब वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवरों में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जो रूट को उनके ऑलराउंड (शतकीय पारी और दो विकेट) प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।शुरुआत से ही पारी लड़खड़ाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। इंग्लिश गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए उन्हें मामूली स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद जो रूट ने आकर बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। इंग्लैंड के अब तक हुए सभी मैचों में बारिश नहीं हुई। उन्होंने सभी मैच पूरे खेले हैं। इस बात को लेकर ट्विटर पर दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। and rain has decided not to intervene in such a borefest! #EngvWi— Monica (@monicas004) June 14, 2019(बारिश ने ऐसे बोरिंग फेस्टिवल में इस बार खलल नहीं डालने का निर्णय लिया)England may have lost one game but their wins are HUGE wins. SA, Bangladesh and West Indies. Add to that the fact that none of their games are washed out. NRR taken care of. #EngvWI #CWC19— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 14, 2019(इंग्लैंड एक मैच हार गया हो लेकिन उन्होंने सभी बड़ी जीत प्राप्त की है, ये दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ आई, एक और बात यह भी है कि उनका एक भी मैच बारिश से नहीं धुला)anyone noticed not a single matchbof england is abonded in rains .........mere a luck or something else 😐 @ICC #ENGvWI pic.twitter.com/9KJEs0JIJJ— BURN LIBERALS🔥 (@parasna82898466) June 14, 2019(किसी ने नोटिस किया कि अभी तक इंग्लैंड का एक भी मैच बारिश से रद्द नहीं हुआ, किस्मत या कुछ और)This West Indies batting card shows how T20s has destroyed batsmanship in modern cricket. These guys can hit 110m sixes but cannot play 300 balls. #ENGvWI pic.twitter.com/9jUgKL26Ig— Rahul Singh (@rahulkrsingh291) June 14, 2019(वेस्टइंडीज के इस स्कोरकार्ड को देखने पर पता लगता है कि आधुनिक क्रिकेट में टी20 क्रिकेट ने किस तरह बल्लेबाजी नष्ट की है, ये 110 मीटर का छक्का लगा सकते हैं लेकिन 300 गेंद नहीं खेल सकते)Joe Root'sLast 3 Wickets In Odi CricketTravis Head (c & b Root)Hetmyer (c & b Root)*Holder (c & b Root)*#ENGvWI— CricBeat (@Cric_beat) June 14, 2019Indians be like...niche se check kr niche se#ENGvWI pic.twitter.com/q9giFLIK89— मेगस्थनीज़ (@megasthaniz) June 14, 2019(भारतीयों को इसमें नीचे से देखना चाहिए, ये एक व्यंग्य किया गया है क्योंकि सूची में कोई भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है)🙆‍♂️ Here's how you celebrate after fielding the ball: #ENGvWI pic.twitter.com/zmvbQwM27p— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 14, 2019Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं