#2 एंजेलो मैथ्यूज ( श्रीलंका)
श्रीलंका क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से बेहद खराब स्थिति से गुजर रही है और ऐसे में उनके सीनियर खिलाड़ियों को अपना बेस्ट देने की जरूरत है। श्रीलंका ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज को सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के रूप में चुना था।
मलिंगा ने तो अपने चयन को सही ठहराया, लेकिन मैथ्यूज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पहले दो मैचों में तो मैथ्यूज लगातार शून्य पर आउट हुए और संकट में फंसी टीम को निकालने की बजाय खुद वापस चलते बने।
तीसरे मैच में मैथ्यूज ने सकारात्मक शुरुआत तो की, लेकिन 9 रनों पर ही एक बार फिर अपना विकेट गंवा बैठे। मैथ्यूज का प्रदर्शन इसलिए भी ज़्यादा शर्मनाक है क्योंकि उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में चुना गया था और यही कारण है कि उन्होंने वर्ल्ड कप में एक ओवर की भी गेंंदबाजी नहीं की है।