#1 शोएब मलिक ( पाकिस्तान)
पाकिस्तान ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में शोएब मलिक को सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रूप में चुना था। पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में मलिक सबसे ज़्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। मलिक को टीम में ऑलराउंडर के तौर पर लिया गया था, लेकिन उन पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ज़्यादा थी।
मलिक ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश करते हुए 3 मैचों में मात्र 8 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ पहली गेंद पर ही आउट होने के बाद से मलिक की खूब फजीहत हुई है। पाकिस्तान के लिए 287 वनडे खेल चुके मलिक पर पाकिस्तान की बल्लेबाजी के मध्यक्रम को संभालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
Edited by मयंक मेहता