#2 मध्य क्रम (लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज)
श्रीलंक के बाये हाथ के बल्लेबाज़ थिरिमाने काफी सालो से टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 3000 से ज्यादा रन बनाये है। विश्व कप 2019 में उन्हें अभी तक तीन मैचों में थिरिमाने को खेलने का मौका मिला है उसमे उन्होंने 4, 25 और 16 रन ही बनाये है।
एंजेलो मैथ्यूज पिछले एक दशक में श्रीलंका के लिए एक विश्वशनीय बैटिंग ऑल-राउंडर रहे हैं। उन्होंने 50 ओवर की क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन बनाये हैं और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। लेकिन विश्व कप में उनका प्रदर्शन बिलकुल उनके प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा है। विश्व कप में अभी तक उन्होंने 18 मैच खेले हैं और उन 18 मैचों में वो बस एक ही अर्धशतक बना पाए हैं। एक सीनियर बल्लेबाज़ होने के नाते ये मैथ्यूज की जिम्मेदारी थी की वो बल्ले के साथ उच्चस्तरीय प्रदर्शन करे, पर वो ऐसा करने में विफल रहे हैं।