#4 तेज़ गेंदबाज़ (हसन अली, वहाब रियाज़ , मशरफे मोर्तजा)
हसन अली ने इस विश्व कप में चार मैच खेले हैं और लगभग हर मैच में वो महंगे साबित हुए हैं। भारत के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने मात्र 9 ओवरों में अस्सी से ज्यादा रन खर्च किये थे और इस विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का एक कारण हसन अली की विफलता भी है।
वहाब रियाज़ का नाम सुनते ही लोगो को उनका शेन वाटसन के खिलाफ 2015 विश्व कप का वो स्पैल याद आता है। उस स्पैल को कई जानकर विश्व कप के बेहतरीन स्पेल्स में से एक बताते है। वहाब का प्रदर्शन इस विश्व कप में उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है।
मोर्तज़ा इस विश्व कप में बांग्लादेश की एक कमजोर कढ़ी नजर आये है। इस विश्व कप में वो 5 मैचों में अब तक बस एक ही विकेट ले पाए हैं। एक कप्तान होने के नजरिये से उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी ।