World Cup 2019, IND vs NZ, पहला सेमीफाइनल: लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, चैनल, टाइम, मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

Ankit
विराट कोहली और केन विलियमसन
विराट कोहली और केन विलियमसन

विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा। भारत ने ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और शीर्ष स्थान हासिल किया। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने अपने 7 मैच जीते, जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं उन पर टीम काफी निर्भर रहेगी।

टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम पिछले कुछ मैचों से जीत की राह से भटक गयी है। कीवी टीम ने बड़ी टीमों के खिलाफ हार का सामना किया है, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। पिछली बार की उपविजेता न्यूज़ीलैंड के सामने भारत की कड़ी चुनौती रहने वाली है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच कब खेला जायेगा?

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मैच 9 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।

भारत और न्यूजीलैंड मैच कहां खेला जायेगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?

इस मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और शाम के समय बारिश की संभावना हैं।

यह भी पढ़ें:टूर्नामेंट में फैब फोर खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?

ओल्ड ट्रेफर्ड की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और यहां पर काफी रन बनते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा सही रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी,कुलदीप यादव/भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now