मैनचेस्टर में रविवार को विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं पाकिस्तान को अभी तक 4 मुकाबलों में सिर्फ एक में ही जीत मिली है।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में उसे जीत मिली है। पाकिस्तान आज तक एक बार भी भारत को वर्ल्ड कप में नहीं हरा पाया है। इसके अलावा अगर दोनों टीमों की तुलना भी करें तो भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी मजबूत नजर आती है। ऐसे में कह सकते हैं कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने 1999 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को इस मैदान पर हराया था।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 16 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच कहाँ खेला जायेगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान मैनचेस्टर में बारिश हो सकती है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
वर्ल्ड कप 2019 में इस मैदान पर ये पहला मैच है। बारिश की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि अगर बल्लेबाज शुरूआत के ओवर संभाल लेते हैं तो फिर यहां पर वो काफी रन भी बना सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:
फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।