#मध्यक्रम: विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या
विराट कोहली ने इस विश्व कप में कुछ बहुत ही प्रभावित करने वाली पारियां खेली हैं। उन्होंने लगातार पांच अर्धशतक भी बनाये, पर दुर्भाग्यवश वह उन्हें शतक में नहीं तब्दील कर पाए। जब मंगलवार को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में उतरेगी तो भारतीय प्रशंसक यही चाहेंगे कि विराट कोहली एक लंबी पारी खेलें और मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करें।
ऋषभ पंत इस विश्व कप में टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें अभी तक तीन मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 113 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पंत एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और उनके होने से तेजी से रन बनाने में भारतीय टीम को मदद मिलेगी।
इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही योगदान दिया है। जहां हार्दिक ने विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 9 विकेट भी चटकाए हैं। हार्दिक में काबिलियत है कि कुछ ही ओवरों में मैच का पासा पलट सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।