World Cup 2019: भारत vs न्यूजीलैंड अभ्यास मैच, संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम 11 टिप्स

KR Beda
भारत vs न्यूजीलैंड, अभ्यास मैच

इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से होने जा रहा है, जिसका पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी।

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ दो अभ्यास मैच खेलेगी जो क्रमशः 25 मई और 28 मई को होंगे। 25 मई को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अभ्यास मैच के लिए टीम इंडिया वेन्यू पर पहुँच चुकी है।

आइये देखते है भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 टिप्स:

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

टीम - रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली ( कप्तान ), लोकेश राहुल, एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11:

टीम - कॉलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, केन विलियमसन ( कप्तान ), हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ईश सोढ़ी।

भारत vs न्यूजीलैंड, अभ्यास मैच की ड्रीम 11 टिप्स:

भारत vs न्यूजीलैंड, ड्रीम 11 टीम
भारत vs न्यूजीलैंड, ड्रीम 11 टीम

विकेटकीपर - विकेटकीपर के रूप में निकोलस पूरन और महेंद्र सिंह धोनी में से धोनी बेहतर विकल्प साबित हो सकते है।

बल्लेबाज - रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकते है वहीं विराट कोहली, रॉस टेलर और कॉलिन मुनरो भी ड्रीम टीम में जगह बना सकते है। विराट कोहली को कप्तान और कॉलिन मुनरो को उपकप्तान बनाना सही विकल्प हो सकता है।

ऑलराउंडर - इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड 2-2 ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है, जिनमें से कॉलिन डी ग्रैंडहोम और हार्दिक पांड्या ड्रीम टीम में जगह बना सकते है।

गेंदबाज - इस मैच में दोनों टीमें 4-4 गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकती है। पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड की पिचों पर बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान हुआ है जिसके कारण यहाँ हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है। ऐसे में गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, ईश सोढ़ी और टिम साउदी अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now