आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में गुरूवार को भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा। भारतीय टीम 5 मैचों में 4 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है और उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की मानी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हालांकि अपनी बची-खुची उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें हर हाल में ये मैच जीतना जरूरी है।
आइए जानते हैं इस मैच के बारे में सारी डिटेल:
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच कब खेला जायेगा?
यह मैच 27 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच कहां खेला जायेगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज का प्रसारण कौन से टीवी चैनल पर होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इस मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा?
मैनचेस्टर में कई दिन से बारिश हो रही है और इसीलिए टीमें प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई। हालांकि गुरुवार को मौसम के पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच के लिए पिच कैसी रहेगी?
ये वही मैदान है जहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी। हालांकि पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना ज्यादा सही रहेगा। इस मैदान पर अब तक खेले गए 29 वनडे मुकाबलों में 18 बार दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश:
भारत: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, विजय शंकर, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, शाई होप, एविन लेविस, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशेन थॉमस।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।