इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय अपनी चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी अनुपस्थिति में जेम्स विंस पारी की शुरूआत करेंगे। इससे पहले जेसन रॉय वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल हुए थे। वह इस समय हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे हैं।
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस संदर्भ में कहा, " निश्चित ही यह बड़ा नुकसान है। वह हमारे टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह काफी लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं।"
जेसन रॉय पिछले दो मैचों में चोट के कारण नहीं खेल पाये हैं। उनकी जगह पर जेम्स विंस को मौका मिला है। हेम्पशायर के कप्तान जेम्स विंस अब तक इन मौकों को भुनाने में असफल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जबकि दूसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 26 रन बनाए थे।
इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने जेम्स विंस पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, " हमें उन पर पूरा भरोसा है कि वह अगले मैचों में अच्छा खेलेंगे और रन बनाएंगे। उन्हें अपनी शैली में खेलते रहना चाहिए। जेम्स विंस बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। विंस जिस तरह से वह खेलते हैं वह अद्भुत है।"
यह भी पढ़ें: ग्रीम स्वान ने चुनी अपनी ऑल-टाइम वर्ल्ड कप इलेवन, खुद को बनाया कप्तान
गौरतलब है कि इंग्लैंड को अपना अगला मुकाबला मंगलवार को, गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से लॉर्ड्स में खेलना है। विश्व कप की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। निश्चित ही यह इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर है, क्योंकि श्रीलंका की टीम कागजों में कमजोर नजर आ रही थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच इंग्लैंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिसे टीम जरूर जीतना चाहेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।