World Cup 2019: केएल राहुल ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

Enter caption

केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक ठोंककर विश्वकप के लिए अपने मजबूत इरादे जाहिर कर दिए हैं। इसके साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जून को होने वाले पहले मैच मैं नंबर चार पर अपनी जगह भी पक्की कर ली है। हालांकि, वह अपने दोस्त हार्दिक पांड्या की प्रगति से भी काफी खुश हैं। उन्होंने हार्दिक की जमकर तारीफ की और कहा कि उनको चाहे कोई भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी जाए, वह कतराते नहीं हैं और उसे पूरी तरह से निभाने की कोशिश करते हैं। पिछले दो साल में हार्दिक ने जिस तरह का क्रिकेट खेला है, वो उनके करियर के ग्राफ को सिर्फ ऊपर ही ले गया है।

Ad

केएल ने कहा कि हार्दिक बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं और इसी वजह से टीम के ढांचे में अपनी महत्वपूर्ण जगह बनाते हैं। फिर चाहे वो टी-20 हो या एकदिवसीय मैच, उनके पास दोनों तरह के प्रारूपों में खेलने का कौशल है। के एल राहुल ने कहा कि पिछले दो साल से हार्दिक जिस तरह से अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ रहे हैं, उससे मैं काफी खुश हूं। वह अपनी टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। मैंने उसके अंदर क्रिकेट की भूख देखी है। वह टीम को मैच जिताने के लिए अपना सब कुछ झोंक देता है। यही चीजें उसे सबसे बेहतर बनाती हैं। उसकी 100 प्रतिशत परफॉर्मेंस ही लगातार उसे आगे ले जा रही है।

टेस्ट क्रिकेट में पांड्या के प्रदर्शन पर राहुल ने कहा कि उनकी इंग्लैंड में लाल गेंद में भी फॉर्म बेहतरीन थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 90 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया के दबाव में आते ही उन्होंने उसे मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं। वह अपनी जिम्मेदारी भी हमेशा समझते हैं। मेरे हिसाब से वह विश्वकप में भारत की सफलता की कुंजी की तरह हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications